Friday, June 28, 2013

Ting of Verve !!

Obscurities rippling rumbling towards

Decayed identities within ruptures

Scathing winds of dooming dusk

Tormenting tides of piking lust

Fading, fainting heart of earth

Waiting for a ting of verve !

- Varsha Singh

Sunday, June 16, 2013

मेरे पिता

"मेरे  पिता  ने  मुझे  सबसे  महान  तोहफा  दिया  जो  कोई  किसी  को  दे  सकता  है , उन्होंने  मुझपर  विश्वास  किया ." -जिम  वैल्वैनो

ये तोहफा देखने में जितना आसान लगता है , उतनी आसानी से मिलता नहीं। किसी भी बच्चे की ताकत अपने पिता के विश्वास में ही अन्तर्निहित होती है। 

मैं इस मामले में खुद को बेहद सौभाग्यशाली मानती हूँ, क्योंकि मुझे ऐसे पिता मिले जिन्होंने मेरी राहों को हमेशा आसान बनाया। राहों को आसान बनाने का मतलब, उन्होने मुझे एक बेहतर इंसान बनाने के लिए हर तत्पर प्रयास किये। मुझे अपने फैसले लेने की आज़ादी दी, और मेरे फैसलों में मेरा साथ बखूबी निभाया। 

मेरे पिता का सपना था, कि उनकी पहली संतान एक बेटी हो; और हुआ भी कुछ ऐसा ही। मैं अपने माता - पिता की पहली संतान, एक बेटी ही तो थी। पर मुझे इस बात का कभी भी एहसास नहीं कराया गया। मेरे लिए जीवन के हर तोहफे को मुझसे पहले पहुंचाया गया। मेरे पिता के लिए बेटी का अर्थ दुनिया से बिलकुल अलग रहा। उन्होने अपनी तीन बेटियों और एक बेटे में कभी कोई भेद ही नहीं किया। लोग कुछ भी कहते रहे, पर मेरे पिता अपनी ही बनायी राह पर चलते रहे। 

मैंने अक्सार देखा है, की लोग अपने बच्चों को अपनी राह चुनने की आज़ादी बामुश्किल देते हैं। पर मैने अपने पिता को ऐसा करते कभी नहीं देखा। उन्होने अपने बच्चों को इस तरीके से तत्पर बनाया, ताकि वे जीवन के हर छोटे - बड़े निर्णय सजगता से ले सकें। मेरे पिता ने समाज में बेटियों के प्रति होने वाले हर रवैये का भ्रम तोड़ा है। 

आज मैं खुद को व्यक्त करने में सक्षम हुई हूँ तो अपने पिता की बदौलत। 

लोग साल में एक बार रिश्तों का त्यौहार मनाते हैं। कभी कोई दिवस तो कभी कुछ और। पर मैं समझती हूँ की रिश्तों का त्यौहार हमें सालों भर, जीवन भर मनाना चाहिए, तब जाकर हम उनके साथ न्याय कर सकते हैं। माता - पिता अपने बच्चों के लिए अपना जीवन लगा देते हैं, तो फिर उनका सम्मान भी जीवन भर होते रहना चाहिए। 

Thursday, June 6, 2013

The Veiled Identity!!


Threads of identity

lay bare in thy hands

with inception of thyself

the search of thy soul begins

where the questions of thy senses

remain enveloped within mists

The wings of thy emotions 

uphold the fragrances

freezed within thy world

For once, why not

thou unfreeze the aroma

which stays veiled 

for thou to unveil

it's supreme aspiration. 

-Varsha Singh


Monday, June 3, 2013

My Mighty Gulmohar!!


Oh my mighty Gulmohar!
How peaceful you are..
With wings open so wide
splashing colours in the sky

I wish I could be like you
so charming, pretty and wide
that I may fall at ones
at anyone's sight

You make me feel ignited 
when I see you in the mornings
The sun comes up behind you
slowly with it's red basket

I spend my days watching you
from windows, doors and balcony
The green leaves you drop on me
and romance with your red flowers

When it starts to rain
your flowers oozing charm
drop crystals on ground
and in my melting mind

I spend my evenings sitting
beneath your sublime radiance
and move to dream all night
your grandeur covered with elegance.
-Varsha Singh


Sunday, June 2, 2013

Fractured From Within !


The horizontal divisions
you created in minds
regarding caste
class, state, colour
and so more
reasonless shore

Forgot you
for all, nor once
that love is utmost
without a rule
which keeps alive
the sense of life

Hold your mind
beneath your sense
and think for once
It's you, the ones
who made the world
fractured from within

Oh! see,
how senseless it sees
it cries aloud
calls you out
to cure it's pain
delving deep in heart
which stays...
Fractured from within.
-Varsha Singh